Article Adda

New Hindi Articles

निखरा-निखरा रूप तुम्हारा — August 11, 2015
निखरा-निखरा रूप तुम्हारा —

निखरा-निखरा रूप तुम्हारा

beauti

उबटन की परंपरा बहुत पुरानी है। सदियों से रानियां-महारानियां अपने रूप को संवारने के लिए इस नुस्खे को आजमाती रही हैं। दुलहन के रूप को निखारने के लिए आज भी विवाह के सप्ताह भर पहले से उसे उबटन लगाने की परंपरा है।

उबटन बनाने के लिए प्राकृतिक सामग्री मसलन दूध, केसर, चंदन, खसखस पाउडर, बेसन, हल्दी, आंटा आदि का इस्तमेमाल किया जाता है। घर पर बने उबटन के नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। चेहरे पर हमेशा ग्लो रहता है। उबटन के बहुत सारे फायदे हैं। थोड़ी सी मेहनत से आप भी पा सकती हैं खिले-खिले रूप का खजाना। उबटन लगाने के लिए किसी खास मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं, जब भी मौका मिले इसे लगा लें। इसे बनाने और लगाने में बहुत कम समय खर्च होता है, लेकिन इसका असर आपके चेहरे पर देर तक नजर आता है।

कैसे बनायें उबटन
उबटन प्राकृतिक सामग्री से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए आंटा या बेसन, हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर, दूध और गुलाब जल को लेकर एक साथ अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें। यह ना तो बहुत ज्यादा पतला हो और ना ही बहुत ज्यादा गाढ़ा। सामग्री कितनी लेनी है इसका निर्धारण अपनी आवश्यकता के हिसाब से करें। उबटन केा अच्छी तरह से लगाने के बाद इसे धीरे-धीरे छुड़ायें इससे आपकी त्वचा पर जमी गंदगी निकल जायेगी। उबटन लगाने के बाद जब यह सूख जाये, तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो दें।

मनचाहे परिणाम के लिए उबटन के लिए सामग्री का चयन अपने त्वचा के प्रकार के आधार पर करें। मसलन अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो उबटन बनाते समय उसमें आॅलिव आॅयल जरूर डालें, इससे त्वचा का रूखापन कम होता है। उबटन बनाने के लिए नीम पाउडर, संतरे के सूखे छिल्कों का पाउडर, नींबू का रस, बादाम का पाउडर आदि भी डाला जाता है, इससे त्वचा पर तुरंत निखार आता है।

त्वचा पर प्राकृतिक निखार
उबटन में बहुत सारी हर्बल सामग्री होती है, इस वजह से इसे चेहरे पर लगाने के थोड़ी देर बाद ही इसका प्रभाव दिखने लगता है। उबटन के नियमित इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या खत्म होती हैै। अगर आपकी त्वचा बेजान लगती है, तो नियमित तौर पर बेसन का उबटन लगायें यह आपके चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाकर उसपर निखार लाने का काम करेगा। गर्मियों में चंदन पाउडर लगाने से त्वचा को गर्मी से आराम मिलता है। बेसन और चंदन पाउडर में दूध मिलाने से रंगत गोरी होती है।

चेहरे से खत्म होते हैं अनचाहे बाल
अगर आप चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या से परेशान हैं, आप नियमित उबटन के इस्तेमाल से इससे निजात पा सकती हैं। चेहरे से बालों को कम करने के लिए मसूर की दाल में आॅरेंज पील पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर गोलाई में मालिश करें, यह पेस्ट पानी से आसानी से साफ नहीं होता है, इसे साफ करने के लिए आॅलिव आॅयल लगाकर गोलाई में चेहरे की मालिश करें। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और धीरे-धीरे से चेहरे से सारे बाल साफ हो जाते हैं इसका कोई हानिकारक परिणाम नहीं होता है। पर इस मिश्रण को लगाते हुए इसे बहुत तेजी से रगड़ें नहीं हल्के हाथों से ही पूरे चेहरे और गर्दन की मालिश करें।

साफ-सुथरी निखरी त्वचा
उबटन के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे खत्म होते हैं फिर चाहे वह एक्ने का दाग हो या फिर कोई अन्य निशान। पिगमेंटेशन के निशान को साफ करने में भी उबटन कारगर है। तेज धूप में झुलसी त्वचा केा भी उबटन के इस्तेमाल से राहत मिलती है। दाग धब्बे हटाने के लिए उबटन बनाते समय उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला दें। नींबू प्राकृतिक ब्लीच है। उबटन में नींबू मिलाने से इसका असर अच्छा रहता है। अगर आप सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें, तो आपकी स्किन साफ-सुथरी और निखरी लगेगी। धूप से बचने के लिए उबटन लगाने के अलावा धूप में जाते समय चेहरे पर 30 एसपीएफ सन्सक्रीन लोशन जरूर लगायें।

उम्र होती है कम
उबटन लगाने से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां और हल्की लाइन्स कम होती हैं। उबटन में हल्दी मिलाने से एजिंग साइन कम होते हैं। हल्दी में मौजूद में एन्टी एजिंग तत्व उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इसके नियमित प्रयोग से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं।
आजकल बाजार में बने बनाये हर्बल उबटन पाउडर पैक मिलते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है, तो इस उबटन पाउडर में दूध या गुलाब जल मिलाकर नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को खूबूसरत और कमनीय बना सकती हैं।

beauti1

इन बातों का ध्यान रखें

  • इच्छित परिणाम के लिए हमेशा उबटन का चयन अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही करें। अगर आपकी स्किन आॅयली है, तो उबटन में दूध, मलाई और आॅलिव आॅयल ना मिलायें। इससे आपकी त्वचा और ज्यादा आॅयली हो जायेगी।
  •  कोशिश करें कि आप अपने लिए घर पर ही उबटन बनायें अगर बाजार से उबटन का बना बनाया पैक खरीद रही हैं, तो फिर अच्छी कंपनी के ही प्रोडक्ट खरीदें और उन पर एक्सपायरी और मैन्यूफैक्चरिंग डेट चेक कर लें।
  •  चेहरे पर तुरंत निखार के लिए दो बादाम को पीस लें, उसमें थोड़ी से केसर, हल्दी और मलाई मिलाकर लगाएं दस मिनट बाद हल्के हाथों से छुड़ा लें और गुनगुने पानी से चेहरा धे लें।
  •  अगर आपकी त्वचा रूखी है तो फिर शहद और अंडे की सफेदी में थोड़ा सा आॅलिसव आॅयल डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो दें आपकी त्वचा का रूखापन खत्म हो जायेगा।
  •  उबटन को कभी भी तेज-तेज ना रगड़ें क्योंकि इससे त्वचा केा नुकसान पहुंचता है।
  •  मुल्तानी मिट्टी युक्त पैक या उबटन लगाने के बाद बोलें नहीं।
ब्राइडल ज्वेलरी खरीद रही हैं, तो दिखायें समझदारी — May 21, 2015

ब्राइडल ज्वेलरी खरीद रही हैं, तो दिखायें समझदारी

bride

हर लड़की का सपना होता है कि अपनी शादी में वह सबसे खूबसूरत दिखे। दुलहन की खूबसूरती बढ़ाने में मेकअप के साथ-साथ गहनों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है अगर आप डी-डे के लिए ज्वेलरी खरीद रही हैं तो कुछ बातों का रखें ध्यान। ज्वलरी खरीदने से पहले टरेंड और जरूरत को समझें

विवाह किसी भी लड़की के लिए खूबसूरत सपना होता है। सबकी यही चाहत होती है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत दुलहन लगे। दुलहन की खूबसूरती में गहनों का खासा योगदान है। अगर आपको अपनी शादी के लए गहने लेने हैं, तो उसका चयन सोच-समझकर करें। शादी के लिए गहनों की खरीदारी एक ही बार होती है ऐसे में जरूरी है कि जब आप गहनें खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान रखें। आमतौर पर शादी के दिन पहनी जाने वाली ज्वेलरी परिधान से मैच करते होती है साथ ही वह बेहद हैवी भी होती है जिसे बाद में पहनना मुश्किल होता है, इसलिए अपने डी-डे के लिए गहनें खरीदते समय ख्याल रखें के सारे गहनें हैवी ना हों कुछ हल्के सेट भी रखें हो सके तो डिटेेचेबल ज्वेलरी खरीदें जिन्हें आप बाद में अलग-अलग करके भी पहन सकें।

bridal
इन्हें भी शामिल करें अपनी ब्राइडल ज्वेलरी में

गहनों में वेरायटी के लिए गोल्ड और डायमंड के साथ-साथ पर्ल, कुंदन, रूबी और चांदी के गहनों को भी शामिल करें। इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश लगने के साथ खूबसूरत भी लगेंगी। आजकल बेहद खूबसूरत और आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिलती हैं जो दिखने में रियल लगती हैं आप अपने गहनों के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए और रोजमर्रा के यूज के लिए इनका चयन कर सकती हैं।

क्या है प्रचलन में

दरीबा कलां रोड दिल्ली में ज्वेलरी मैन्यूफेक्चरर संदीप डे से यह पूछने पर पर कि आजकल किस तरह के गहनों का टरेंड हैं और लोग क्या खरीदना पसंद करते हैं, उनका कहना था कि आजकल दुलहनों में बहुत ज्यादा हैवी गोल्ड ज्वेलरी लेने का क्रेज नहीं है अब वे हल्के और डेलिकेट सेट लेना पसंद करती हैं, जिनका बाद में भी इस्तेमाल किया जा सके। मंगल सूत्र और चूडि़यां थोड़ी हैवी चल जाती हैं, लेकिन बहुत ज्यादा हैवी नेकलेस और झुमके लेने से लोग बचते हैं। आजकल कुंदन और डायमंड के गहनों की अच्छी डिमांड है इनके अलावा मिक्स ऐंड मैच ज्वेलरी भी काफी चलन में है, जिसमें कुंदन, पर्ल, रूबी आदि का प्रयोग किया जाता है इसके अलावा रोडियम पाॅलिस्ड गोल्ड ज्वेलरी भी काफी चलन में है। सच तो यह है कि सोना एवरग्रीन मैटल है इसे हर ब्राइड तवज्जो देती है।

इन बातों का रखें ध्यान

ब्राइडल ज्वेलरी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें इससे आप बिना किसी परेशानी बेहतरीन ब्राइडल ज्वेलरी खरीद पायेंगी।

  • गहनों की खरीदारी अपने डी-डे से कम से कम छ महीने पहले करें, इससे अगर गहनों में किसी बदलाव की जरूरत होगी तो आप आसानी से कर पायेंगी। अगर आप बहुत ज्यादा चूजी हैं, तो अपने लिए बेहतर गहनों का चयन के लिए आपको प्र्याप्त समय मिल जायेगा।
  •  गहनों खरीदने से पहले शादी के दिन पहनने वाले लहंगे या साड़ी का चयन कर लेना बेहतर होगा। कपड़ों की खरीदारी करने से पहले अपनी शादी से संबंधित फंक्शंस की लिस्ट बना लें, ताकि आप उसके अनुरूप ही कपड़ों की खरीदारी करे। कपड़े खरीदने के बाद उससे मैच करती ज्वेलरी खरीदें, ताकि आउटफिट और ज्वेलरी मिसमैच ना हो।
  •  ज्वेलरी खरीदने से पहले ससुराल से मिलने वाली ज्वेलरी और रिलेटिव्स से मिलने वाली ज्वेलरी की लिस्ट बना लें। इससे आप एक ही जैसी दो चीजें खरीदने से बच जायेंगी।
  •  सारी शाॅपिंग के बाद जब आप फाइनली ज्वेलरी की शाॅपिंग के लिए जायें, तो अपने साथ विवाह में पहनने वाले जो कपड़े की पिक्चर खींचकर ले जायें या फिर कपड़े का कुछ हिस्सा ले जायें, इससे आपको अपनी पसंदीदा ज्वेलरी खरीदने में आसानी होगी।
  •  आपको अपने लिए कितनी लंबाई का नेकलेस लेना है और चूडि़यां किस नाप की लेनी है जैसी बातों की लिस्ट बना लें, ताकि गहनें खरीदते समय दिक्कत ना हो। जब भी अपने लिए ज्वेलरी लेने जाये ंतो वो लिस्ट लेकर जायें, जाकि गहनों को री-साइज करने के झंझट से बचा जा सके।
  • bridal2
  •  अपने लिए ब्राइडल ज्वेलरी का चयन करते समय वही चीजें चुनें, जो आप बाद में भी पहन सकें। इसके लिए आप डिटेचेबल ज्वेलरी का चयन भी कर सकती हैं। इसे आप अलग-अलग करके कई मौकों पर पहन सकती हैं।
  •  ब्राइडल ज्वेलरी की खरीदारी करते समय वही ज्वेलरी लें, जो आप पर सूट करे। यह जरूरी नहीं है कि जो चीज किसी माॅडल पर या आपकी सहेली पर सूट कर रही है वह आप पर भी अच्छी लगे।
  •  अपने लिए ईयरिंग का चयन करते समय अपने हेयर स्टाइल का ध्यान रखें। अगर आप बाल खुले रखने वाली हैं, तो लंबे ईयरिंग का चयन करें और अगर जूड़ा या बन बना रही हैं, तो फिर मीडियम लेंथ के ईयरिंग का चयन करें।
  •  ब्राइडल ज्वेलरी में एंगेजमेंट रिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसे हमेशा पहना जाता है इसका चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह ना तो बहुत ज्यादा हैवी हो और ना ही ऐसी हो जो किसी चीज में लग कर खिंचे। बेहतर यह होगा कि आप अपने लिए डायमंड रिंग का चयन करें या फिर प्लेन गोल्ड रिंग लें।
  •  आपको पसंद हो या ना हो, लेकिन ब्राइडल ज्वेलरी तब तक कंप्लीट नहीं होती है, जब तक कि उसमें गोल्ड ज्वेलरी ना हो। अपने डी-डे पर पहनने के लिए लहंगे से मैच करते गोल्ड शेड के गहनें खरीद सकती हैं। आप चाहें तो दो तरह के गोल्ड को एक साथ मिक्स ऐंड मैच भी कर सकती हैं अगर आपके लहंगे पर सिल्वर कलर का काम हो तो फिर आप अपनी ज्वेलरी पर रोडियम पाॅलिश करवा सकती हैं, इसके अलावा येलो गोल्ड और रोज गोल्ड को मिक्स करके भी ज्वेलरी बनवा सकती हैं।
  •  वेडिंग फंक्शन पर पहनने वाली ज्वेलरी की लिस्ट बना लें और कोशिश करें कि जिस गहने को आप दुबारा पहन सकती हैं उसे दुबारा पहन लें।